#chindwada
#Mp
#viralvideo
#coronvirus
छिंदवाडा में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद शायद आप सहम जाएं…सोशल मीडिया में वायरल हुये इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक को दो पुलिसकर्मी बड़ी बेदर्दी से पीट रहे हैं और जब मार से वह व्यक्ति अचेत हो जाता है तो पुलिसकर्मी उसे पुलिस वेन में डालकर वहां से ले जा लेते है…वायरल वीडियो कुछ दिनों पूर्व छिंदवाडा के पिपला नारायनवार चौकी क्षेत्र का है जिसके आज वायरल होने के बाद एसपी विवेक अग्रवाल ने एक प्रधान आरक्षक कृष्ना डोंगरे और आरक्षक आशीष को निलंबित कर मामले की जांच सौंसर डीएसपी को सौपी है.
छिन्दवाड़ा से महेश चाण्डक