प्रदेश के सीएम कमलनाथ के गृह जिले में अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं दिखाई दे रही है जहा पुलिस लोगो को मारपीट करने से रोकने वही अब जिले कि पुलिस पिटाई हो रही है ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ जहा 4 युवको ने एक आरक्षक से पिटाई और बदतमीजी की जा रही है .
जाच में सामने आया की थाने में पदस्थ आरक्षक नवीन जाट अपना कार्य समाप्त कर थाना लोट रहा था . इस दौरान कुछ युवक हाईवे पर बाइक से स्टंट कर रहे थे . जब आरक्षक ने स्टंट नहीं करने की बात कही तो युवको को यह बात नागावार गुजरी तो . युवको ने आरक्षक की पिटाई कर दी . इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा लिया है . 3 आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है . परासिया पुलिस ने मामला जाँच मैं लिया है . छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट
बाइट – नवीन जाट ( पीड़ित आरक्षक )