सीएम बघेल ने तिलक लगाकर किया छात्रों का स्वागत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालोद जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के प्रांगण में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव और प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए… उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर, मुॅह मीठा कराकर और पाठ्य पुस्तक सहित स्कूल बैग प्रदान कर उनका स्कूल में स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं… मुख्यमंत्री ने हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं और राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया… मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की उच्च सांस्कृृतिक परम्परा को बनाए रखने के लिए लगातार कार्य कर रही है… इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ के पारम्परिक त्यौहारों के लिए राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है… उन्होंने कहा कि स्कूलों में छत्तीसगढ़ी भाषा में पाठ्य सामग्री और वीडियो तैयार किए गए हैं… इससे नन्हें बच्चों को उनकी भाषा में शिक्षा मिलने से उनकी शिक्षा अधिक स्वीकार्य और आनंददायी बन सकेगी… समारोह को गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने भी सम्बोधित किया.. कलेक्टर रानू साहू ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया…. इस अवसर पर बालोद विधायक संगीता सिन्हा, सहित दुर्ग संभाग के कमिश्नर श्री दिलीप वासनीकर, पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.कोटवानी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

(Visited 72 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT