मुख्यमंत्री भूपेस बघेल ने नगर प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी घोषणा करते हुए प्रदेश के स्वच्छता दीदियों के मानदेय में वृद्धि की घोषणा की… इससे राज्य के 10 हजार स्वच्छता दीदियों को सीधा लाभ मिलेगा… पहले स्वच्छता दीदियों को पांच हजार रुपए प्रति माह मनोदय दिया जाता था… जो अब सीएम बघेल के घोषणा के बाद छ: हजार रुपए कर दिया गया है… मार्च में इन्हीं दीदियों के स्वच्छता प्रयास के कारण राष्ट्रपति द्वारा छत्तीसगढ़ को पुरस्कृत किया गया था…इसके साथ ही सीएम ने विकास कार्यों के लिए प्रत्येक नगर निगम को अबादी के अनुसार 5 से 10 करोड़ रुपए… नगर पालिकाओं के लिए एक करोड़ रुपए और नगर पंचायतों के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की…