सीएम बघेल ने सीएम हाउस में लगाई जन चौपाल आवेदनों के निराकरण के लिए हुए खास इंतजाम मोबाइल पर मिलेगी आवेदन की अपडेट
वीओ- छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल एक नई पहल करते हुए सीएम हाउस पर जन चौपाल लगा रहे हैं। बुधवार 3 जुलाई को सीएम हाउस पर पहली जन चौपाल लगी।
हजारों लोग मुख्यमंत्री को अपनी समस्याएं बताने पहुंचे और सीएम बघेल ने हर व्यक्ति की बात सुनी और अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिये। जनचौपाल के पहले सीएम भूपेश बघेल ने जनचौपाल की एक वेबसाइट का शुभारंभ भी किया। जनसंपर्क आयुक्त सह संचालक तारण सिन्हा ने बताया कि इस वेबसाईट का मूल उद्देश्य जन चौपाल में आये आवेदनों की मॉनिटरिंग करना है। इस वेबसाइट के जरिये ना सिर्फ आवेदन के सामाधान की मौजूदा स्थिति को आवेदक देख सकते हैं, बल्कि उन्हें इस बात की जानकारी भी मिल सकेगी कि आवेदन किन-किन विभागों से होते हुए समाधान की दिशा में आगे बढ़ा है। मुख्यमंत्री के उप सचिव और जनसंपर्क विभाग के आयुक्त सह संचालक तारण प्रकाश सिन्हा के मुताबिक इस बात के प्रयास किए जाएंगे कि जन चौपाल में आयी समस्या या आवेदन का निराकरण महज औपचारिकता बनकर ना रह जाये, बल्कि कोशिश की जाएगी कि उसका समाधान तय सीमा में हो हो। सिन्हा के मुताबिक आवेदन के निराकरण को लेकर मैसेज अलर्ट सिस्टम भी तैयार किया गया है, ताकि आवेदकों को इसकी जानकारी मिल पाये। आवेदकों को उनके मोबाइल पर ही आवेदन के पंजीयन और निराकरण की जानकारी दी जाएगी। जनचौपाल की वेबसाइट का एड्रेस – www.janchaupal.cg.nic.in है।