छिंदवडा जिले में कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे है और सब्जियों महंगाई के कारण लोगो के खाने की थाली से सब्जिया दूर हो गई है खेतो मैं सब्जियों की नई फसल के लिए बारिश का होना जरुरी है, सब्जिया आ तो रही है लेकिन रेट सुनते ही आम नागरिको के होश उड़े रहे है सबसे ज्यादा हरी सब्जियों में अदरक, लहसुन के भाव मैं तेजी है बाजार मैं धनिया 300 रुपये किलो के ऊपर बिक रहा है जहा एक महीने पहले 80 से 100 रुपये बिकता था सब्जियां सोने के दामों में बिक रही है आसमान छू रहे सब्जियों ने गृहणियों का बजट गड़बड़ा दिया है