दोमुंहे सांपों की तस्करी अब आम बात हो गई है.. ग्रामीणों को भी अब पता होता है कि यह सांप करोड़ों में बिकता है… ऐसे ही पांढुर्ना निवासी अवधेश साहू को खेत में काम करते हुए दो मुँह वाला सांप मिला…. जिसके बाद युवक को किसी ने बताया की यह सांप बहुत महंगा बिकता है सांप के खरीददार ने सांप खरीदने के लिए परासिया बुलाया और सही समझौता नहीं हुआ तो वह वापस लोट रहा था इसी दौरान 4 युवकों ने दंपत्ति का बैग चुरा लिया…. जिसके बाद बड़कुही थाने मैं शिकायत दर्ज कराई कि बेग मैं 2 लाख रुपये थे जिसके बाद पुलिस ने जब चोरों को गिरफ्तार किया तो उनके पास से दो मुँह वाला सांप निकला…पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी… सभी आरोपियों पर वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला कायम कर कार्रवाई की जा रही है.