कमलनाथ सरकार में मंत्री हर्ष यादव ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के लिए भारत रत्न की मांग कर दी. जबकि 30 साल पहले ही साल 1990 में आंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है. हम आप को दे कि प्रदेश के सामाजिर न्याय और कल्याण मंत्री हर्ष सिंह कि जिन्होंने सागर में आयोजित एक सभा में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर को भारत रत्न देने कि माग कर डाली . और आयोजन बड़ी सभा का था जिसमें खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद थे . मामला चूकि दलित वर्ग से जुड़ा हुआ था इसलिए मंत्री जी भी भवनाओं में बह गए और डॉ. भीमराव आंबेडकर भाकत रत्न देने कि माग कर ड़ाली . पर लगता है कि मत्री जी को पता नहीं था कि 30 साल पहले ही साल 1990 में आंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है . अब मंत्री जी के अधूरे ज्ञान पर भाजपाा चुटकिया ले रही है .