प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल शनिवार को बिलासपुर पहुँचेंगे। भूपेश यहाँ व्यापार विहार में आयोजित व्यापार मेले का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद अन्य जिलों में भी भूपेश कई कार्यक्रमों में शमिल होंगे। प्रशासन ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं। गौरतलब है कि बिलासपुर में पिछले 18 सालों से उद्योग संघ भव्य मेले का आयोजन कराता है। जो कि पाँच दिनों तक चलता है और इसमें करोड़ो रुपय का व्यापार होता है।