मुख्यमंत्री की सभा में क्यों है कुर्सियां खाली?

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रेल को होना है… तो वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी पूरी ताकत बिलासपुर लेकसभा सीट को जीतने में लगा रहे है…गुरूवार को मुख्यमंत्री के मुंगेली सभा में कई गांवो से बसों में भरकर भीड़ लाई गई बावजूद इसके लगभग 1000 लोग ही केवल सभा स्थल पर दिखाई दिये और कुर्सीयां खाली पड़ी रहीं…तो वहीं मौसम ने भी बघेल का साथ ना देते हुए झमाझम बारिश और आंधी से पूरा कार्यक्रम फ्लोप कर दिया.. सभा के बाद पत्रकारो से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने सिर्फ 2 से 3 सवालो के जवाब दिये और इस दौरान आई पी एस मुकेश गुप्ता के संबंध में बघेल ने कहा की मुकेश गुपता की गिरफ्तारी बस नही होगी बाकी जांच तो होगी ही …कर्ज माफी पर सवाल करने पर बघेल कुछ भी कहने से बचते नजर आए और चलते बने…साथ ही माना जा रहा है कि बिलासपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मुख्यमंत्री के काफी करीबी माने जाते है…कहा जा रहा है कि लोगों की बातों को अनसुना कर अपने करीबी अटल श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने बिलासपुर लोकसभा के लिए टिकट दिलाया था… इसीलिए इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए वह अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं …. लेकिन मुंगेली कार्यक्रम में खाली कुर्सियां और लोगो की कम उपस्थिति देखकर मुख्यमंत्री नाराज और निराश हो गए तो वहीं पत्रकारों से चर्चा करने के बजाय चलते बने…..इससे तो सही अनुमान लगाया जा सकता है की बिलासपुर की सीट फिलहाल बघेल के लिए चुनौती बनी हुई है….

(Visited 451 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT