कोयलांचल के जंगलों में अवैध कोयले का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है. प्रत्येक माह लगभग दो करोड़ रुपए के कोयले की कालाबाजारी हो रही है. यहां रात 12 बजे से सुबह तीन बजे तक डंपर से अवैध कोयला से कोयला चुराया जा रहा है. पटरिया जंगल में संचालित कई अवैध कोल डिपो से भी लाखों रुपए के कोयले की निकासी हो रही है. इस सभी खदानों WCL प्रबंधन इसकी सुरक्षा एवं देखभाल करता है . लेकिन इन दिनों क्षेत्र में बंद पड़ी ओपन कास्ट खदान कोयला माफियाओ के लिए कमाई का जरिया बन गई है पुलिस ने 600 बोरी कोयला जब्त किया के कोयलांचल क्षेत्र की बंद खदानों से बेखौफ कोयले की चोरी हो रही है . जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर देर रात जंगल में कोल माफियाओ द्वारा रखी अवैध 600 बोरियो को जब्त किया और WCL की गाडी से थाने में अवैध कोयले को जब्त किया गया है .पुलिस की इस कार्यवाही से कोल माफियाओ पर अब हड़कंप मचा हुआ है . छिंदवाड़ा से महेश चाड़क की रिपोर्ट