सी.एम.ओ की अनदेखी के कारण खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं लोग

शमशाबाद मे प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा देश के हर गरीब को रहने के लिए पक्का मकान मिले, इस योजना के तहत गरीब लोगों को मकान बनाने के लिए सरकार पैसा दे रही है लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के चलते योजना के कारण समय पर राशि नहीं मिलने से खुले आसमान के नीचे अपने परिवार के साथ रहने को मजबूर है। ऐसा ही मामला शमशाबाद नगर परिषद का है जिसमें वार्ड क्रमांक 07 के निवासी अनीश खा को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1 साल पहले प्रथम किस्त मिली थी जिससे उसने अपने मकान को 1 साल पहले तोड़कर बनना शुरू किया था लेकिन नगर परिषद के अधिकारी की अनदेखी के चलते आज तक पूरी क़िस्त नही मिलने से मकान का काम पूरा नही हो सका और जब से आज तक खुले आसमान के नीचे रह रहा हैं। हितग्राही ने बताया कि कई बार क़िस्त के लिए कार्यलय मैं जाकर आवेदन दिया लेकिन आज तक राशि नही आई है और नगर परिषद के कर्मचारियों पर पैसे मांगने का आरोप भी लगाया है और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते है जब इस संबंध मैं cmo से पूछा गया तो आचार सहिंता का हबला देकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आये लेकिन सोचने बाली बात है की इस बरसात मैं हितग्रही खुले आसमान के नीचे कैसे रहेगा।

(Visited 132 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT