अशोक नगर कलेक्टर जो हमेशा अपने कार्यो को लेकर चर्चाओं में रहती हैं… उन्होंने वृद्ध लोगो का दिल जीत लिया… छुट्टी के दिन कलेक्टर ने वृद्ध आश्रम से बुजुर्गों को अपने बंगले पर बुलाकर सम्मान से टेबिल कुर्सी पर बैठा कर उनको भोजन करवाया… साथ ही गिफ्ट और नारियल भेंट कर सम्मान भी किया… इतना सम्मान पाकर बुजुर्ग भी बहुत खुश नजर आये…. और कलेक्टर को ह्रदय से आशीर्वाद दिया….वहीं इस मौके पर विधायक जजपाल जज्जी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे और कलेक्टर की इस अनोखी पहल का तहेदिल से स्वागत भी किया… न्यूजलाइवएमपी के लिए अशोकनगर से संजय नामदेव की रिपोर्ट