कम्प्यूटर बाबा नदी न्यास के अध्यक्ष के पद ग्रहण के तुरंत बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी का दौरा किया। कंप्यूटर बाबा ने रात में ही रेहटी तहसील के आंवली घाट पहुच कर माँ नर्मदा की पूजा अर्चना की। कंप्यूटर बाबा ने आंवली घाट की दुर्दशा पर चिंता जताई। इसके बाद कंप्यूटर बाबा ने सलकनपुर में माँ विजयासन धाम पर दर्शन किये। मीडिया से बात करते हुए कंप्यूटर बाबा ने कहा कि प्रदेश में नर्मदा सहित बाकी सभी नदियों की दशा सुधारना उनकी पहली प्राथमिकता है।