https://youtu.be/W_kzBCwsOPw
#congress
#CM Kamalnath
#KAMAL NATH
#MP
#Narottam Mishra
#BJP
मध्यप्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है. हर गुट अपने रुतबे को लेकर परेशान हैं. दूसरी तरफ विधायकों की शिकायत है कि उनकी अपनी पार्टी के मंत्री उनकी बात नहीं सुनते. ये मंत्री तो छोटी मोटी चीज है. कांग्रेस में तो अब उन नेताओं की सुनवाई नहीं है जो किसी जमाने में पार्टी में बड़ा दम रखते थे. हम बात कर रहे हैं अजय सिंह की. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह. जिनका दर्द अब छलक रहा है. एक चुनाव क्या हारे कभी नेता प्रतिपक्ष रहे अजय सिंह की सुनने वाला कोई नहीं बचा. सीधी में हुए युवा संवाद कार्यक्रम में अजय सिंह का ये दर्द भी छलक ही गया.