Congress के लिए Sharad pawar के रास्ते पर चलना क्यों जरूरी है

#Shivraj Singh Chouhan
#KAMAL NATH
#MP
#jyotiraditya scindia
#Sharad pawar
#Congress
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस चाहें जितना उन्हें कोस ले कांग्रेस के कुछ नेता ये खूब जानते हैं कि फैसला लेने में कहीं न कहीं पार्टी से भी चूक हुई है. राहुल गांधी खुद ये कह चुके हैं कि सिंधिया ऐसे व्यक्ति थे जो उनके घर कभी भी आ जा सकते थे. पर राहुल गांधी ने कभी सिंधिया की बात समझने की पहल नहीं की. ये भी सही है कि सिंधिया ने सत्ता की खातिर पार्टी बदली पर ये भी उतना ही सही है कि जिस पार्टी में सिंधिया को पोस्टर बॉय बना कर मध्यप्रदेश का चुनाव जीता. उस सिंधिया को चुनाव होते ही अर्श से फर्श पर भी पहुंचा दिया. इन सबके बीच राजनीतिक विशेषज्ञों की यही राय है कि कांग्रेस को अब शरद पवार से सीख ले लेना चाहिए. जिस तरह अजीत पवार के धोखे को बुलाकर शरद पवार ने उन्हें वापस एनसीपी में शामिल किया और उसके बाद महाराष्ट्र सरकार में अहम ओहदा भी दिलवाया. इस तरह रूठों को मनाने की परंपरा कांग्रेस को भी निभानी होगी. वर्ना वो दिन दूर नहीं कि कांग्रेस के कुछ और अपने पराए हो जाएं.

(Visited 27 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT