वीर सावरकर के अपमान करने वाला साहित्य रखने पर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने भी कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया है. राउत ने कमलनाथ सरकार के लिए कहा है कि जो लोग सावरकर जी के बारे में ऐसा बोल रहे हैं उनके दिमाग की जांच की जानी चाहिए. फिर चाहे वो महाराष्ट्र हो या देश का कोई हिस्सा हर कोई सावरकर जी पर गर्व करता है. जो लोग इस तरह की बातें करते हैं, उनका दिमाग गंदगी से भरा है. राउत की इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनका निशाना मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर है. जिनकी रिजीम में सावरकर के लिए ऐसा साहित्य छपा है.