कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन यानी जयस के सर्वेसर्वा हीरालाल अलावा ने अब कांग्रेस को टक्कर देने की ठान ली है। पिछले कई दिनों से कांग्रेस की ओर से जयस के किसी सदस्य को लोकसभा उम्मीदवार बनाने की मांग की जा रही थी लेकिन कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया। हीरालाल अलावा ने तब कांग्रेस को चेतावनी दी थी कि अगर कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया तो वे जयस की ओर से कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार उतारेंगे। अब जयस ने प्रदेश की चार सीटों पर उम्मीदवार उतारने का मन बना लिया है। हम बता रहे हैं जयस की ओर से किस सीट के लिए किसका नाम उम्मीदवार के रूप में तय किया गया है। धार और बैतूल पर सिंगल नाम है जबकि रतलाम झाबुआ में दो नामों में से कोई एक और खरगौन में चार नामों में से किसी एक को उम्मीदवार चुना जाएगा। कल यानि रविवार को कुक्षी में एक प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा की जाएगी। जयस के उम्मीदवार निर्दलीय के रूप में नामांकन भरेंगे क्योंकि जयस को एक राजनैतिक दल के रूप में अभी रजिस्टर्ड नहीं कराया गया है। सभी उम्मीदवार अलग-अलग चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे लेकिन उन्हें जयस का समर्थन रहेगा।
जयस के उम्मीदवार
रतलाम- झाबुआ डॉ. अभय ओहरी
धार – भगवान भाई सोलंकी
बैतूल – रूपेश पद्माकर
खरगौन – रक्षिया बामनिया मुजाल्दे