कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जो भी करते हैं. विवादों से घिर जाते हैं. विवादों से न भी घिरें तो मीम्स का शिकार हो ही जाते हैं. लेकिन इस बार कांग्रेस के सत्याग्रह में राहुल गांधी ने ऐसा कुछ किया कि लोग तारीफों के पुल बांधने लगे. हुआ ये कि कांग्रेस के सत्याग्रह में सोनिया गांधी भी शामिल थी. ये भी सब लोग ही जानते हैं कि सोनिया की तबियत इन दिनों कुछ नासाज सी है. ऐसे में जब सोनिया गांधी को ठंड लगी तो राहुल गांधी उठ कर उन्हें शॉल ओढ़ाई. ये मूमेंट कैमरे में कैद हो गया. और लोग राहुल गांधी के इस जश्चर की तारीफ करने लगे. ये बात अलग है कि कुछ लोग इसकी भी आलोचना कर रहे हैं. पर राहुल गांधी की तारीफ करने वालों की तादाद देखते हुए लगता है कि राहुल गांधी ने कहीं तो दिल जीत ही लिया.