कांग्रेस की पहली सूची में मौजूदा विधायकों को जगह नहीं मिली तो उनकी नाराजगी बगावत में तब्दील हो गई. इस सियासी मौके को बीजेपी ने चूकने नहीं दिया और उन विधायकों को अपनी शरण में ले लिया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में इन छह विधायकों ने बीजेपी की सदस्यता हासिल की.
बीजेपी में शामिल होने वाले ये छह विधायक हैं.
असलम शेख मुम्बई मालाड से
राहुल बोन्द्रे बुलढाणा चिखली से
काशीराम पावरा शिरपुर जिले से
डी एस अहिरे साकरी जिले से
सिद्धराम म्हेत्रे पूर्व मंत्री अक्कलकोट, सोलापुर जिले से
भारत भालके पंढरपूर सोलापुर जिले से
माना जा रहा है कि टिकट न मिलने से नाराज इन विधायकों ने ऐन चुनाव से पहले पाला बदला है. पर असल खबर कुछ और है. सूत्रों के मुताबिक ये विधायक पहले से ही बीजेपी में शामिल होने का मन बना चुके थे. शायद इसलिए टिकट बंटवारे के इंटरव्यू में भी शामिल नहीं हुए.