कांग्रेस के राजकिशोर प्रसाद कोरबा के महापौर होंगे. उन्होंने पूरे एक वोट से बीजेपी की रितु चौरसिया को हराया राजकिशोर को चौतीस वोट मिले. जबकी रितु चौरसिया को तैंतीस वोट मिले. इसके बाद कांग्रेस दस नगर निगमों में महापौर बनाने में सफल रही है.कोरबा से प्रीतम जायसवाल की रिपोर्ट