मध्यप्रदेश में 1552 हुए कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा. जिसमें से 80 की हो चुकी है मौत. इंदौर में 915 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं. अब तक जिसमें से 52 की मौत. भोपाल में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा पहुंचा 285. 60 की मौत इसके अलावा खरगोन और धार दोनों ही जगह पर पीड़ित मरीज 41- 41 हुए.