करोना पोसिटिव केस सामने आने के बाद सतना जिले में बढ़ सकती है मुसीबत. एक तरफ जहां राज्य सरकार बाहर फंसे मजदुरो को घर वापसी लाने का दावा कर रही है.वही सतना जिले से आ रही ताजा तस्वीरों ने राज्य सरकारों की पोल खोल कर रख दी है. बेबस मजदुरो का भरोसा जब सरकार से टूटा तो बेमानी किराया देकर जानवरो की तरह भरकर मजदुर घर लौटे करोना महामारी के लॉक डाउन में इस तरह की तस्वीरों ने न सिर्फ करोना प्रोटोकॉल की धज्जियाँ उड़ाई है. बल्कि जिला प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर दिए है. सतना में एक करोना पोसिटिव केस सामने आने के बाद . अब बाहर से मजदुरो का हो रहा अवैध परिवहन जिले के लिए एक बड़ी मुसीबत का सबब बन सकता है .सतना से आदिल खान कि रिपोर्ट