नसरूल्लागंज क्षेत्र में उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से प्रशासन द्वारा गेहूं खरीदी की जा रही है .वही किसानों ने उपार्जन केंद्रों पर भेदभाव करने का आरोप लगाया जा रहा है.ऐसा ही एक मामला नसरुल्लागंज अंतर्गत लाडकुई में किसानों ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा है. कि हम सारी रात बाहर ट्रेक्टर ट्राली लेकर इंतजार करते हैं. वही उपार्जन केंद्र पर पदस्थ कर्मचारियों ने अपने परिचित किसानों को पहले बुलाकर उनका गेहूं तुलवाया जा रहा है.वहीं मजदूरों ने भी मजदूरी नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमें समय पर मजदूरी नहीं दी जा रही है. और अगर दी जाती हैं तो कुछ राशि ही दी जा रही हैं. जिससे हमारा गुजारा नहीं हो रहा है .जिसको लेकर मौके के पर पहुंची नायब तहसीलदार रमा कालबा ने उपार्जन केंद्र का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए.बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट