कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पुलिस ने उठाया कड़ा कदम

#coronavirus
#mp
#satana
सतना जिले में लॉकडाउन 31 मार्च तक है व जिले मे 144 धारा लगी हूई है जिले के कलेक्टर अजय कटेसरिया ने आज से 25 तारीख तक कर्फ्यू का आदेश जारी किए है .ऐसे मे जो दुकानदार व शहर मे घूम रहे है उनको हिदायत देते हुए दुकान बन्द करवाई जा रही है . घर के अन्दर रहने को कह रहे है . खूद मैहर एस डी एम सुरेश अग्रवाल व थाना प्रभारी व तहसीलदार व अन्य अधिकारी स्वम शहर के चारो तरफ राउंड लगा रहे है . नियमों को नहीं मानने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की प्रारंभ कर दि. और वाहन जप्ती के साथ चालन भी किया जा रहे है . सतना से आदिल खान कि रिपोर्ट

(Visited 136 times, 1 visits today)

You might be interested in