सनावद में 2016 में सहकारी विभाग के अंकेक्षण अधिकारी कांशी राम आवसे नें रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी . जिसमें कि प्रबंधक संचालक राजेन्द्र साकल्या फर्जी दस्तावेज तैयार कर जिला सहकारी बैंक से अधिक राशि की धोखाधड़ी फरार चल रहा था . 13 महीने फरार आरोपी तलाश कि जा रगी थी . इस आरोपी पर कि 1000 का इनाम घोषित किया गया था. मुखबिर कि सुचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय सुनील कुमार पांडे कि टीम ने आरोपी सकल्या को पकड़ लिया और सनावद थाने लेकर आए वहीं जहां से पुलिस को 2 दिन का पीआर मिला . सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट
बाइट-राजेन्द्र सोनी टीआई सनावद