सनावद के इंदौर इच्छापुर राजमार्ग पर गोवंश की तस्करी का मामला कोई अनूठा और नया नहीं है…. इस सड़क से इंदौर से खंडवा बुरहानपुर होते हुए महाराष्ट्र तक गोवंश की तस्करी धड़ल्ले से चल रही है… वहीं सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में क्रूरतापूर्वक मवेशी लेकर जा रहे हैं…. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए कंटेनर को पकड़ा…. और उसमें बैठे दो लोगों को भी हिरासत में लिया… बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि बड़वाह से सूचना प्राप्त हुई थी कि राजस्थान की ओर से आ रहे कंटेनर में अवैध रूप से क्रूरता से भरे मवेशी लेकर जा रहे हैं….जहां सनावद में कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने के सामने कंटेनर को रोका… और चालक से पूछताछ की। तभी वाहन चालक वाहन छोड़कर भाग गया…कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगह से 2 लोगों को पकड़ा… टीआई राजेंद्र सोनी ने बताया कि वाहन से करीब 3 घंटे से अधिक समय तक मवेशी निकालने का काम जारी थासभी मवेशियों को गौशाला के सुपुर्द किया जाएगा… पकड़े बए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है…. न्यूजलाइवएमपी के लिए सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट