Cross Voting करने वाले विधायक के लिए Digvijay singh की बात सुनकर BJP की परेशानी और बढ़ेगी

मध्य प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में जीत से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह गदगद हैं. उन्होंने ट्वीट कर विधायकों का आभार जताया है. साथ ही क्रॉस वोटिंग को लेकर इशारों-इशारों में चुटकी भी ली है.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा मध्यप्रदेश से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मुझे 54 कांग्रेस विधायकों ने और 3 अन्य विधायकों ने चुन कर राज्यसभा में पुन भेजा मैं आभारी हूं. इसे ये साफ देखा जा सकता है कि दिग्विजय सिंह भाजपा कि चुटकी ले रहे है . क्यो कि 3 अन्य वोटो में 1 वोट भाजपा के विधाय ने ड़ाला था .
#crossvotinginbjp #mpnews #newslivemp #gopaljatavcrossvoting #gunavidhayak #rajyasabhachunav #bjpmla #crossvoting #jyotiradityascindia #digvijaysingh

(Visited 57 times, 1 visits today)

You might be interested in