Dabangg 3 के लिए सलमान खान ने मांगी KRK से मदद?

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान एक बार फिर दबंग थ्री के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले हैं. पर डर इस बात का है कि कहीं उसका अंजाम ट्यूबलाइट, रेस थ्री और भारत जैसा न रह जाए. इसलिए इसे सुपरडूपर हिट बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. भले ही फिर केआरके यानि कि कमाल आरखान जैसे शख्स के सामने हाथ ही क्यों ने फैलाने पड़े. सलमान खान के इतने बुरे दिन आ गये कि उन्हे कमाल राशिद खान की मदद लेनी पडेगी…ये सवाल इसलिए क्योंकि कमाल राशिद खान ने ट्वीट कर यह दावा किया है कि सलमान खान ने उनको खुद फोन कर के उनसे मदद मांगी और फिल्म को सर्पोट करने को कहा…इससे पहले भी कमाल राशिद खान ने दबंग 3 को सुपरफ्लॉप बताया था…और फिल्म के ट्रेलर और गानो की भी बुराई की थी…सलमान खान खुद एक इतनी बड़ी हस्ती है कि उनका नाम ही काफी है…उनके आगे कमाल राशिद खान एक बहूत ही मामूली सा नाम है… ऐसे में केआरके का ये दावा खटकता जरूर है.

(Visited 48 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT