नवरात्र पर्व के चलते दमोह में भक्तिमय माहौल बना हुआ है जहां सभी देवी मंदिरों में अलसुबह से भक्तों की भारी भीड उमड रही है. इसी कड़ी में चुनर यात्रा का आयोजन किया गया. 251 मीटर लंबी चुनर लेकर ये यात्रा दमोह के ग्वाल बाबा धाम से निकली और फिर बड़ी देवी माता को अर्पित की गई. इस यात्रा में विधायक राहुल सिंह भी शामिल हुए. कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय टंडन, वर्तमान नपाध्यक्ष मालती असाटी भी यात्रा का हिस्सा बनीं. बुंदेलखंड के प्रसिद्ध शेर नृत्य ने सब भक्तों का मन मोह लिया. न्यूज लाइव एमपी के लिए दमोह से विवेक सेन की रिपोर्ट.