भाई भाई का झगड़ा

दमोह में एक चार साल का मासूम अर्पित अपने ही परिवार के जुल्म का शिकार हुआ है. मासूम को उसके परिवार वालो ने थर्ड डिग्री टार्चर कर लोहे के गर्म झारे से जलाया और बेरहमी से पिटाने का मामला सामने आया है . आगनवाडी केंद्र आने पर बच्चे के साथ हुई घटना का खुलासा हुआ . मासूम अर्पित पटेरिया ने कहा कि उसके बड़े भाई राज ने जलाने और पिता ने बेरहमि पीटा है . और बच्चे के मुंह से परिजनों के जुल्म की दास्तान सुनकर लोगो हैरत में पढ़ गए. दमोह से विवेक सेन कि रिपोर्ट

(Visited 31 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT