दमोह में बड़ी संख्या में बढ़ सकते कोरोना मरीज

दमोह बीते 50 दिनों से ग्रीन जोन में चल रहा दमोह जैसे ही ऑरेंज जोन में पहुंचा वैसे ही दमोह जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब बढ़ने लगी है. 2 दिनों में दूसरे मरीज को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. दरअसल आज भोपाल से चलकर एक बस सीधी की ओर जा रही थी। बस दमोह पहुँचने वाली ही थी कि भोपाल से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आई हैं, वह इस बस मे सवार हैं।प्राप्त सूचना के आधार पर कलेक्टर तरुण राठी,पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान तत्काल मारूताल वायपास नाके पर पहुचे और बस को रोका गया .और बस में बैठे व्यक्तियों की जानकारी ली गई और उक्त महिला को जिला अस्पताल में आईसोलेट किया गया . दमोह से विवेक सेन कि रिपोर्ट

(Visited 70 times, 1 visits today)

You might be interested in