छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया. सोमवार सुबह से ही यहां मतदान जारी है. इंद्रावती नदी को पार कर, अपनी जान जोखिम में डालते हुए भी लोग मतदान करने पहुंचे. ऐसे गांवों में फंसे लोगों की मदद के लिए मोटर बोट के भी इंतजाम किए गए. एम्बेयंसदंतेवाड़ा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टोपेश्वर वर्मा ने भी अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंच कर वोट डाला. आपको बता दें कि बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. जिसके बाद ये सीट खाली हुई थी. न्यूज लाइव सीजी डेस्क