दंतेवाड़ा उपचुनाव हार के बाद भाजपा की हालत खिसयानी बिल्ली खम्बा नोचे जैसी हो गयी है…. केंद्रीय अनूसूचित जनजाति विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने दंतेवाड़ा चुनाव पर बड़ा बयान दिया है… उन्होंने ने इस चुनाव में कांग्रेस की जीत न बता कर इसे नक्सलवाद की जीत बता दी हैं…. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेस बघेल के 2 दिवसीय दौरे पर भी सवाल उठाए हैं… उनका कहना है कि दंतेवाड़ा की जनात दबाव में आकर वोट की है…. इस कारण से ये जीत नक्सलवाद की जीत है….. साथ ही उन्होंने बघेल सरकार पर सत्ता के दुरूपयोग का भी आरोप लगाया है…आपको बतादें कि दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस की देवती कर्मा ने बीजेपी की ओजस्वी मंडावी को शिकस्त दी है….. देवती कर्मा ने 11192 वोटों से जीत हासिल कर दंतेवाड़ा का दंगल जीत लिया है… दंतेवाड़ा की नवनिर्वाचित विधायक…. झीरम हमले में मारे गए दिवंगत नेता महेन्द्र कर्मा की पत्नी हैं….. वहीं भाजपा ने इनके खिलाफ….. बीजेपी नेता… भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मण्डावी को अपना प्रत्याशी बनाया था…..