https://youtu.be/9c65RodCvXQ
#Deepak Bavariya
#MP
#Kamalnath
विधायकों की तरफ लगातार आ रही मंत्रियों की शिकायत पर अब कांग्रेस आलाकमान ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है. विधायक लगातार मंत्रियों की अनदेखी की शिकायत कर रहे हैं. लिहाजा अब खुद प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया मंत्रियों की क्लास लगाने वाले हैं. ये कोई कॉमन क्लास नहीं होगी. बावरिया एकएक मंत्री से वन टू वन बात करेंगे. उनका ये प्लान पूरी कमलनाथ कैबिनेट को हैरान कर रहा है. मंत्रियों का डर लाजमी है क्योंकि उन्हें एक एक शिकायत पर ब्यौरा तो देना ही अपने काम का हिसाब भी देना है. विभाग से जुड़े वचन पत्र के वादे पर कितना काम हुआ इसके अलावा शिकायत से जुड़े एक एक बिंदू पर मंत्रियों से चर्चा होगी. डैमेज कंट्रोल की ये कवायत तीन और चार मार्च को होगी. जिसके पहले दिन बावरिया तेरह मंत्री और अगले दिन पंद्रह मंत्रियों से वन टू वन बात करेंगे. यानि बावरिया लेंगे मंत्रियों का वन टू वन टेस्ट. देखते हैं कौन कौन इस टेस्ट में पास होता है.