delhi के इस इलाके ने जीत ली महामारी से जंग. इस ऑपरेशन से हारी महामारी

#corona
#covid19
#delhi
#operationshield

दिल्ली के दिलशाद गार्डन में कुछ दिन पहले कोरोना के सात केस मिले. दिल्ली सरकार तेजी से एक्टिव हुई और यहां छेड़ दिया ऑपरेशन शील्ड. जिसके बाद से यहां पिछले दस दिन से कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला है. दरअसल दिल्ली सरकार ने दक्षिण कोरिया की तर्ज पर महामारी के टेस्ट का एक पैटर्न तैयार किया. जांच शुरू की और बीमारी को हरा दिया. सबसे पहले 123 टीमें बनाई गईं. जिन्होंने 4032 घरों में रहने वाले 15 हजार से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की. जिनमें लक्षण दिखे उन्हें तुरंत क्वारेंटाइन किया. यही मेहनत रंग लाई और अब इन इलाकों में एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिल रहा है. एक इलाके में ऑपरेशन शील्ड

(Visited 31 times, 1 visits today)

You might be interested in