क्या आप को पता है की दिल्ली के केवल प्रदूषण में नहीं बल्की कुछ एसें काम और भी है जिनमे दिल्ली सबसे आगे मानी जाती है. जी हा अंगदान में भी दिल्ली सबसे आगे हैं .देश में अंगदान को लेकर सरकार द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान से पिछले तीन साल में देश में अंग दान के ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है. अंगदान के मामले दिलवालों की राजधानी दिल्ली ने सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है. दिल्ली में 2018 में सर्वाधिक 2066 अंग दान किए गए. यह आंकड़े यह दिखाने की दिल्ली का लो का दिल कीता बड़ा है . वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार ने अंगदान के मामले में दरियादिली नहीं दिखाई. नतीजतन आंकड़ों में ये दोनों राज्य पीछे रह गए. पिछले तीन वर्षों के दौरान देश के अंगदान से संबंधित ग्राफ में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है .