दो दिन बाद नवरात्री पर्व शुरू हो रहा है. माता में अटूट विश्वास रखने वाले 60 से अधिक युवा माता चामुंडा की ज्योति लेकर जलगांव महाराष्ट्र जा रहे हैं. इस यात्रा की खाश बात ये हे की युवा माता की ज्योत की मशाल लेकर क्रमानुसार दौड़ते हुए मशाल थामे रहते है. इसमें शामिल युवा 1 दिन में 100 किमी से अधिक का सफर तय करेंगे. .न्यूजलाइवएमपी mp के लिए सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट