देवास के सोनकच्छ थाना अंतर्गत ग्राम खेड़ा में एक बड़ा हादसा हो गया है…. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 5 बच्चों की मौत हो गयी है… ये हादसा तब हुआ जब गांव के 6 बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे… लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण 6 में से 5 बच्चों की मौत डूबने के कारण मौके पर ही हो गई…. सभी मृतकों की उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच बतायी जा रही है…. हादसे की खबर मिलते ही सोनकच्छ पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद शव को पोस्टमॉटम के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सोनकच्छ भेज दिया गया है… वहीं इस बड़े हादेसे के बाद ग्राम खेड़ा में एक साथ इतने नौनिहालों के जाने से पुरे गांव में मातम छाया हुआ है….