देवास जिले के अंतिम छोर पर इन दिनों ठंड में किसान अपने सारे काम छोड़ कर यूरिया के लिए अलसुबह से ही खातेगांव थाने के आसपास पहुंच जाते हैं गोदाम भरे पड़े है, इसके बाद भी जिले के किसानों को अपने खेत में डालने के लिए खाद नहीं मिल रही. गांव लेकर शहर तक कहीं खाद उपलब्ध नहीं हो पाने से किसान परेशान घूम रहा है. महानगर समेत जिले दुकानों पर किसानों को खाद नहीं मिलने की शिकायतें लगातार आ रही है.हर जगह खाद को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है. खाद नहीं मिलने के कारण खेत में खड़ी गेहुं की फसल को नुकसान हो रहा है. किसानों का आरोप है कि दुकानदार खाद की कालाबाजारी पर उतर आए हैं. सोमवार को किसानों को यूरिया नहीं मिलने पर किसान नाराज हो गए और उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाकर जाम का प्रयास किया कुछ देर किसान राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े रहे जिस कारण दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. देवास से रईस पठान की रिपोर्ट