नवरात्र का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है…. नवरात्र के नवमी और दशहरे के पर्व पर नौ दिवसीय पूजन के बाद माता की प्रतिमाओं और विसर्जन जारी है…. जिसके चलते सेंधवा में भी धूमधाम से माता के प्रतिमाओं के विसर्जन किया जा रहा है… मोतीबाग चौक स्थित वैष्णों देवी मित्र मंडल के भक्तों और आयोजकों ने भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया… जिसमें मां की मूर्ति को हाथों से रथ को खींचते हुए भक्त विसर्जन स्थल तक ले गये…. माता के भजनों पर भक्त झूमते गरबा करते विसर्जन स्थल पर पहुंचे… न्यूजलाइवएमपी के लिए सेंधवा से हेमंत गर्ग की रिपोर्ट