देश के कई हिस्सों में बच्चा चोरी करने के शक पर भीड़ के हाथों निर्दोष लोगों की पिटाई के मामले सामने आ रहे हैं. मध्यप्रदेश के धार जिले में बच्चा चोरी की अफवाह ने एक व्यक्ति की जान ले ली. ताज़ा मामला धार का है, जहां बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने 7 लोगो को लाठी-डंडों और रॉड से बेरहमी से पिटाई कर दी. इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि छह की हालत गंभीर बताई जा रही है . बताया जा रहा है कि ये लोग यहां मजदूरों से अपना एडवांस रुपया लेने गांव आए थे. इसी दौरान रुपए न देने का मन बना चुके कुछ मजदूरों ने गांव में बच्चा चोरी की अफवाह फैला दी . जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने उसको पीटना शुरू कर दिया . वही घटना पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि यब घटना आमानवी है. जिसे बर्दाश्त नहीं की जा सकता है. पूरे मामले की प्रशासन को जांच के निर्देश दिए गए है. साथ ही जांच कर दोषियों पर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए है.