आए दिनों हो रही मॉब लिंंचिंग से पुलिस और आमजन की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं… धार जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बहुत सारे लड़के एक युवती को बेरहमी से डंडों से पीट रहे हैं… मामला युवती के प्रेम प्रसंग से जुड़ा है… बताया जा रहा है कि आदिवासी युवती दलित लड़के के साथ भाग गई थी जिससे परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी… युवती के मिलने पर परिजनों ने बहलाकर घर ले जाने के नाम पर एकांत में युवती की पिटाई कर दी…. मामले की जानकारी पुलिस को मिलने पर 7 लोगों पर प्रकरण नामजद किया गया है… और आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है