यह बात सही नहीं है कि ढोंगी बाबा का शिकार केवल अनपढ़ लोग ही होते है . बाबो का शिकार तो पड़े लिए और लालचि लोग होते है . दरसल एसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें कि भोपाल नगर निगम का एक कर्मचारी ढोंगी बाबा की ठगी शिकार हो गया है si अनूप उईके ने बताया कि अशोकागार्ड निवासी अशोक वर्मा नगर निगम में वाचनालय सहायक है .रविवार शााम को दोस्त के साख खड़े होक बात कर रहा था कि असी बीच एक युवक आया . उसने खुद को तांत्रिक बकाया और कहा आपनी विधा से रुपये दोगुना कर देता है .लालच के चलते अशोक उसके झांसे में आ गया . अशोक के पास 20 हजार रुपये थे जिसे कि तांत्रिक लेकर भाग गया . जिसके बाद अशोक ने पुलिस में शिकायत कि , और पुलिस ने जाच शुरु कर दि . देर रात को पुलिस ने आरोपि को हिरासत में ले लेलिया . अब पुलिस उससे पुछताछ कर रही है .