दोपहर की गर्मी मे पानी की तलाश में भटकते हुए गांव आए एक हिरण के बच्चे को कुत्तों के झुंड ने घेर लिया। हालांकि डायल 100 की टीम समय रहते मौके पर पहुँच गई। और हिरण के बच्चे की जान बचा ली। जान बचाने के बाद डायल 100 की टीम ने हिरण के बच्चे को वन विभाग को सौंप दिया है। और वन विभाग ने हिरण के बच्चे को सिंगरौगढ़ के वन परिक्षेत्र में छोड़ने का निर्णय लिया है।