Digvijay singh ने पोस्ट किया Scindia का पुराना वीडियो. पूछा ये सवाल.

कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को क्या क्या दिया. आज की तारीख में शायद सिंधिया का जवाब होगा कुछ नहीं. या फिर कहेंगे कि तिरस्कार, आत्मसम्मान पर चोट वगैरहा वगैरहा. पर असल में सिंधिया कांग्रेस की तिकड़ी यानि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बेहद शुक्रगुजार हैं. और सार्वजनिक मंच से ये बात स्वीकार भी कर चुके हैं कि उन्हें कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया है.
एम्बियेंस- सिंधिया बाइट वीडियो. टू विंडो में ताकि सिर्फ सिंधिया दिखें
ये वीडियो एक निजी चैनल के कार्यक्रम का है. जिसमें सिंधिया ने उस वक्त हिस्सा लिया था जब राहुल गांधी ने उनके बदले कमलनाथ को मध्यप्रदेश का पीएम चुना. उसके बाद जब सिंधिया से मंच पर सवाल हुआ कि कांग्रेस में उनके साथ नाइंसाफी हुई तब सिंधिया ने ये जवाब दिया. अब जब सिंधिया कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को भ्रष्ट बताते हैं और ये कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी राह भटक चुकी हैं. ऐसे दौर में दिग्विजय सिंह ने ये पुराना वीडियो पोस्ट कर सिंधिया को पुरानी बातें याद दिलाई हैं. साथ ही एक ट्वीट भी किया जिसमें सवाल पूछा है कि जब पार्टी ने आपको इतना सब कुछ दिया तो फिर आपने दल क्यों बदला. अब देखना ये है कि सिंधिया इस सवाल का क्या जवाब देते हैं.

#digvijaytweetonscindia #jyotiradityascindia #digvijaysingh #mpnews #oldvideo #scindiaonsoniagandhi #rahulgandhi #manmohansingh #newslivemp

(Visited 42 times, 1 visits today)

You might be interested in