Digvijay singh के संगीन आरोपों के जवाब में रोमांटिक हुए Narottam. सुना डाली ये गजल.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच कुछ न कुछ तो पक रहा है. आजकल जिस अंदाज में दोनों एक दूसरे से वार्तालाप कर रहे हैं. उसे देखकर कोई भी यही पूछेगा कि भई ये कौन सी खिचड़ी पक रही है. अब तो माजरा यहा तक पहुच चुका है कि नरोत्तम दिग्विजय सिंह को रोमांटिक गजल भी सुना रहे हैं. वैसे आपको बता दें कि खिचड़ी जैसी भी हो इसका जायका सियासी ही है. जिसमें दाल चावल की जगह पड़े हैं वार पलटवार. और तड़का लगा है रोमांटिक गजल का. ताजा ताजा मामला लॉक डाउन से जुड़ा है. जिस पर दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट किया. लिखा कि वैसे तो भोपाल में लॉक डाउन रहेगा लेकिन आवश्यक वस्तु अधिनियम में विधायकों की आपूर्ति जारी रहेगी. हॉट लाइन. जिसके जवाब में नरोत्म जरा रोमांटिक हो गए. ऐसा इसलिए लग रहा है क्योंकि बड़े ही रूमानी अंदाज में नरोत्तम ने किया है दिग्विजय को ट्वीट. जिसमें सियासी तंज भी है नसीहत भी और एक शायरी भी है. लिखा है कि कांग्रेस को मेरी सलाह है कि वो अपने विधायकों को एक साथ बैठाकर गाना सुनाए कि आज जाने की जिद न करो, यूं हीपहलू में बैठे रह. शायद ये गाना सुनकर भागमभाग रूक जाए. दरअसल कांग्रेस का कुनबा खुद इसके नाकाम नेतृत्व की से बिखर रहा है. अब ट्वीट तो खालिस सियासी है. लेकिन इसमें लिखी गजल ने इसे जरा ज्यादा ही दिलचस्प बना दिया है. वैसे आजकल नरोत्तम कांग्रेसियों के ट्वीट पर थोड़े ज्यादा ही एक्टिव हो गए हैं. इधर कांग्रेस एमपी या फिर प्रदेश कांग्रेस का कोई नेता ट्वीट करता है उधर नरोत्तम का ट्वीट एक करारे जवाब के साथ हाजिर हो जाता है. देखना ये दिलचस्प सिलसिला कितने दिन तक चलता है.

#narottammishratweetondigvijaysingtweet #Narottamondigvijaysingh #narottammishra #digvijaysingh #mpcongress #mpnews #newslivemp #narottamreplyondigvijaytweet

(Visited 105 times, 1 visits today)

You might be interested in