दिग्विजय सिंह ने हाल ही में एक ट्वीट पोस्ट किया है. ट्वीट थोड़ा मजाकिया है. जिसमें एक बकरा बड़ी शिद्दत से सांड को चुनौती दे रहा है. अंत में सांड बकरे से हार कर भाग जाता है. वैसे तो इस वीडियो में कोई खामी नहीं है. पर इसके साथ दिग्विजय सिंह ने जो मैसेज पोस्ट किया है उसे पढ़ कर या तो आपको हंसी आएगी या फिर आपके हौंसले बुलंद हो जाएंगे. दिग्गी राजा ने लिखा है. बकरे की हिम्मत से देश के विपक्ष को प्रेरणा लेनी चाहिए. छोटे से छोटा जीव भी यदि बहादुरी का परिचय दे तो बड़े से बड़े सांड को भगा सकता है. चाहे एक सांड हों या दो फ़र्क़ नहीं पढ़ता. अब देश का विपक्ष तो वो खुद हैं. यानि उनकी पार्टी के ही एक नेता को वो बकरा बना रहे हैं. वो सब तो ठीक है पर दिग्गी ने ये साफ कर दिया कि वो खुद ही अपनी पार्टी के सबसे बड़े नेता को बकरा समझते हैं. और जानते हैं कि सामने जो जोड़ी है वो सांड है. वीडियो देखकर औऱ दिग्गी राजा का कमेंट पढ़ कर तो यही लगता है. बाकि ठीक ठीक तो दिग्गविजय ही बता सकते हैं.