दशहरे के मौके पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं की निंदा की है. भागवत के इस बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भोपाल में पलटवार किया है. दशहरे के अवसर पर शस्त्र पूजन करने पहुंचे थे दिग्विजय सिंह. जहां भागवत के बयान के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस दिन भागवत गांधी जी के सिद्धांतों का पालन करने लगेंगे उस दिन मॉब लिंचिंग की घटनाएं अपनेआप खत्म हो जाएंगी.