विभाग बंटवारे पर दिग्विजय का बड़ा खुलासा

मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भी विभागों का बंटवारा अब तक नहीं हो पाया है. इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लूट को लेकर झगड़ा चल रहा है. इसलिए विभागों का बंटवारा नहीं हो पा रहा है . दिग्विजय सिंह ने विभागों के बंटवारे नहीं होने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि मोटी कमाई के चक्कर में परिवहन, एक्साइजस, राजस्व और शहरी विकास जैसे विभाग सिंधिया नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसलिए अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है. #Digvijaya Singh#shivraj singh chauhan#parulsahufacebookpost #parulsahumeetsrajendrasinghmokalpur #parulsahu #rajendrasinghmokalpur #surkhividhansabhaseat #surkhi #sagar #upchunav2020 #byelection2020

(Visited 384 times, 1 visits today)

You might be interested in